Showing posts with label Tech in Hindi. Show all posts
Showing posts with label Tech in Hindi. Show all posts

विंडोज 7 में पुराने विंडोज के लिए बने सॉफ्टवेयर कैसे इंस्टाल करें

| Posted in , , | Posted on







विंडोज सेवन में अक्सर ये समस्या सुनने में आती है की ये पुराने विंडोज संस्करण ( जैसे विंडोज एक्सपी ) के लिए बने सॉफ्टवेयर इंस्टाल नहीं करता ।

एक आसान सा उपाय है जिससे आप पुराने सॉफ्टवेयर और ड्राइवर तक को भी विंडोज सेवन में इंस्टाल कर उपयोग कर सकते हैं ।

अब जानते है कैसे, विंडोज सेवन में एक सुविधा है Troubleshoot Compatibility जिसके द्वारा आप ये कर सकते हैं ।

counter strike (CS) ऑनलाइन कैसे खेले ?

| Posted in , , , | Posted on

अक्सर बड़ी समस्या गेमर को तब आती है जब  गेमर counter strike (CS) ऑनलाइन खेलना चाहते है और वे नहीं जानते की counter strike (CS) ऑनलाइन कैसे खेला जाता है. मुझे भी इस समस्या का सामना करना पड़ा था जब मैंने counter strike (CS) खेलना शुरू किया था और लगभग सभी newbies इस समस्या से जरुर सामना करते है..





ऑनलाइन ही क्यों ???

आप के पास बॉट है जिस के साथ आप खेल सकते है. परन्तु उस वक़्त computer का artificial intelligence काम करता है. यह आसान,सामान्य कठिन और विशेषज्ञ मोड प्रदान करता है, लेकिन यह जल्द ही नीरस हो जाता है क्यूंकि कंप्यूटर के रणनीति कार्यक्रमबद्ध हैं.
आप counter strike का असली रोमांच experiece उस वक़्त कर सकेंगे जब मानव के खिलाफ खेलेंगे.

कंप्यूटर को फॉर्मेट कैसे करें ?

| Posted in , , | Posted on

कंप्यूटर को फॉर्मेट करने करने के कई कारण हो सके है: आपका कंप्यूटर बहुत धीमा चल रहा है,आपके कंप्यूटर में वायरस आ गया है या कंप्यूटर का सॉफ्टवेयर ठीक काम नहीं कर रहा. 

1. कंप्यूटर को फॉर्मेट करने से पहले यह जरूर देख लें कि आपके पास Windows XP, कंप्यूटर में लगे सभी कंप्यूटर हार्डवेयर की ड्राइवर सीडी और बाकी के जरूरी सॉफ्टवेयर्स जैसे माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, एंटीवायरस आदि की सीडी हो. अपने कंप्यूटर के CD ROM ड्राइव में Windows XP की सीडी डाल दें. 



2. कंप्यूटर को रीस्टार्ट करें और जैसे ही वह स्टार्ट होगा तब बूट होते वक़्त लिखा आयेगा "PRESS ANY KEY TO BOOT FROM CD "तब कोई भी बटन दबाये, मैं space बार व्यव्हार करता हूं क्यूंकि इसे खोजना आसान है. (अगर आपका कंप्यूटर cd से बूट कर जाता है तो सीधे स्टेप 5 पर चले जाये.)

अपने इन्टरनेट की रफ़्तार(बैंडविड्थ) कैसे बढाये.

| Posted in , , | Posted on

विंडोज आपकी बैंडविड्थ (रफ़्तार) का 20% का उपयोग करता है! इसे रफ़्तार को वापस ले.
माइक्रोसॉफ्ट आपकी उपलब्ध बैंडविड्थ(रफ़्तार) का 20% अपने काम के लिए आरक्षित कर के रखता है. (अपडेट आदि के लिए....)

इसे कैसे वापस पाए ?

क्लिक Start -->Run में टाइप करे "gpedit.msc" बिना "
यह group policy एडिटर खोलता है





Powered by Blogger.